Nicholas Pooran vs Kwena Maphaka: वेस्टइंडीज ने सोमवार (26 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटनरेशनल में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन बेशक बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उनके एकमात्र छक्के ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूरन ने सीरीज के दूसरे मैच में भी एक बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन लिजाद विलियम्स ने 19 के स्कोर पर उनकी पारी खत्म कर दी। हालांकि, 19 गेंदों में 19 रनों की पारी में उनके बल्ले से निकला एकमात्र छक्का देखने लायक था। पूरन ने प्रोटियाज और मुंबई इंडियंस के युवा तेज़ गेंदबाज़ क्वेना मफाका की गेंद पर एक जबरदस्त छक्का जड़ा, जिसका वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
मफाका ने मिडिल और लेग स्टंप पर पूरन को एक लेंथ बॉल डाली। ये गेंद बिल्कुल पूरन की रडार में थी और पूरन ने गेंद की गति का इस्तेमाल करते हुए शानदार तरीके से फ्लिक करके एक जबरदस्त छक्का लगा दिया। पूरन के बल्ले से लगने के बाद ये गेंद काफी दूर तक गई। इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
A pick-up for SIX!
— Windies Cricket (@windiescricket) August 25, 2024
Nicholas Pooran will not miss out on that!#WIvSA | #T20Fest pic.twitter.com/qO3nQVhAzZ