Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: क्वेना मफाका को पूरन ने सिखाया सबक, दे मारा गगनचुंबी छक्का

निकोलस पूरन ने बेशक साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन 19 रनों की पारी के दौरान उन्होंने क्वेना मफाका को एक गज़ब का छक्का मारा।

Advertisement
VIDEO: क्वेना मफाका को पूरन ने सिखाया सबक, दे मारा गगनचुंबी छक्का
VIDEO: क्वेना मफाका को पूरन ने सिखाया सबक, दे मारा गगनचुंबी छक्का (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 26, 2024 • 12:32 PM

Nicholas Pooran vs Kwena Maphaka: वेस्टइंडीज ने सोमवार (26 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटनरेशनल में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन बेशक बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उनके एकमात्र छक्के ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 26, 2024 • 12:32 PM

पूरन ने सीरीज के दूसरे मैच में भी एक बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन लिजाद विलियम्स ने 19 के स्कोर पर उनकी पारी खत्म कर दी। हालांकि, 19 गेंदों में 19 रनों की पारी में उनके बल्ले से निकला एकमात्र छक्का देखने लायक था। पूरन ने प्रोटियाज और मुंबई इंडियंस के युवा तेज़ गेंदबाज़ क्वेना मफाका की गेंद पर एक जबरदस्त छक्का जड़ा, जिसका वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

Trending

मफाका ने मिडिल और लेग स्टंप पर पूरन को एक लेंथ बॉल डाली। ये गेंद बिल्कुल पूरन की रडार में थी और पूरन ने गेंद की गति का इस्तेमाल करते हुए शानदार तरीके से फ्लिक करके एक जबरदस्त छक्का लगा दिया। पूरन के बल्ले से लगने के बाद ये गेंद काफी दूर तक गई। इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जिसमें शाई होप ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 35 रन, शेरफन रदरफोर्ड ने 29 रन औऱ एलिक अथानाजे ने 28 रन की पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत धमाकेदार रही। रीजा हैंड्रिक्स औऱ रयान रिकेल्टन की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर मे 63 रन जोड़े। हैंड्रिक्स ने 44 रन और रिकेल्टन ने 20 रन बनाए। इस साझेदारी के टूटने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और साउथ अफ्रीका 19.4 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट हो गई। मिडल ऑर्डर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 28 रन की पारी खेली लेकिन अंत के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। साउथ अफ्रीका के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 20 रन के अंदर गिरे। 

Advertisement

Advertisement