पूरन ने दिखाया टी20 का असली जलवा – 6 चौके, 6 छक्के और फिफ्टी पूरी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरन ने मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 70 रन ठोक दिए..

लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक बार फिर अपनी ताकतवर बल्लेबाजी से टी20 क्रिकेट का असली जलवा दिखाया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरन ने मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 70 रन ठोक दिए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनकी यह पारी SRH के गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। हालांकि, जब ऐसा लग रहा था कि वह मैच को एकतरफा बना देंगे, तब कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें LBW कर पवेलियन भेज दिया।
लखनऊ की टीम को 191 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन शुरुआत में ही एडेन मार्करम (1) के जल्दी आउट होने से टीम दबाव में आ गई थी। हालांकि, उसके बाद क्रीज पर उतरे निकोलस पूरन ने आते ही अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने पहली ही कुछ गेंदों में चौके-छक्कों की बारिश कर दी। मोहम्मद शमी और सिमरजीत सिंह जैसे गेंदबाजों पर पूरन ने बेहतरीन शॉट लगाए और पावरप्ले में ही LSG का स्कोर 77/1 पहुंचा दिया।
Also Read
पूरन की पारी का सबसे बड़ा आकर्षण उनका आक्रामक रवैया था। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जो इस सीजन के सबसे तेज अर्धशतकों में से एक था। इस दौरान उन्होंने खासतौर पर सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल के ओवरों में बड़े-बड़े शॉट खेले और SRH के गेंदबाजों पर जबरदस्त दबाव बना दिया।
जब ऐसा लग रहा था कि पूरन मैच को जल्दी खत्म करने की तरफ बढ़ रहे हैं, तभी पैट कमिंस ने अपनी अनुभव का शानदार इस्तेमाल किया। उन्होंने एक धीमी यॉर्कर डाली, जिस पर पूरन पूरी तरह चकमा खा गए। गेंद पैड पर लगी और अंपायर ने बिना देर किए उंगली उठा दी। पूरन ने रिव्यू भी लीया, लेकिन गेंद सीधे स्टंप्स पर लग रही थी, इसलिए उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि, उनके आउट होने तक LSG बड़ी मजबूती से लक्ष्य की तरफ बढ़ चुका था।