निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज वनडे और T20I टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा,टी-20 वर्ल्ड कप हार के बाद बड़ा फैसला
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोमवार (21 नवंबर) को इसकी आधिकारिक पुष्टि की। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, टीम पहले राउंड में तीन में से एक मैच ही जीत पाई थी। टीम को स्कॉटलैंड औऱ आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
पूरन को इस साल मई में कीरोन पोलार्ड के संन्यास के बाद वेस्टइंडीज की कप्तानी सौंपी गई थी। फुलटाइम कप्तान के तौर पर उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 15 में से 4 वनडे और 15 में से 4 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते।
Trending
हाल ही के समय में पूरन का फॉर्म चिंता का विषय रहा है। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में पिछली 10 पारियों में सिर्फ 94 रन बनाए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में उनका व्यक्तिगत स्कोर क्रमश: 5, 7 और 13 रन रहा था।
"I remain fully committed to West Indies cricket." - @nicholas_47 pic.twitter.com/n0OvM1v7yw
— Windies Cricket (@windiescricket) November 21, 2022
पूरन को हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज किया है। हैदराबाद ने उन्हें पिछले साल के मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में वह दोबारा उतरेंगे।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
लिमिटेड ओवर में वेस्टइंडीज की अगली सीरीज मार्च 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होनी है। जिसमें तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल के बाद दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी।