Nick Compton takes a dig at Virat Kohli after the exclusion of Ravichandran Ashwin (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 28वें मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की मुश्किलें बढ़ गई है और अब उनकी सेमीफाइनल में जाने की राह भी कठिन हो गई है।
इस हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही है और टीम चयन को लेकर उनके ऊपर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने भी कोहली की कप्तान पर सवाल खड़े किए हैं और टीम से लगातार आर अश्विन को बाहर रखने के कारण अपना दुख जताया है।
कॉम्पटन ने विराट कोहली पर इल्जाम लगाया कि कप्तान कोहली और अश्विन के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाता।