NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, पाक में जन्मे ऑलराउंडर को (Image Source: AFP)
New Zealand vs Pakistan ODI: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में अनकैप्ड निक केली और मुहम्मद अब्बास को शामिल किया गया है।
केली ने इस सीजन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है औऱ सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर 1300 रन बनाए हैं। 31 साल के केली इस सीरीज में विल यंग के साथ पारी की शुरूआत कर सकते हैं। ओपनर डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र आईपीएल खेलने के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं है।
वहीं पाकिस्तान से न्यूजीलैंड शिफ्ट हुए 21 साल के ऑलराउंडर अब्बास को फॉर्ड ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है।