Advertisement
Advertisement
Advertisement

केपीएल 2018 मैच फीक्सिंग मामले में इस भारतीय क्रिकेटर की हुई गिरफ्तारी

6 नवंबर,नई दिल्ली।  कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) 2018 में मैच फीक्सिंग के मामले में कर्नाटक पुलिस की सैंट्रल क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बल्लेबाज निशांत सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया है। एम विश्वनाथन के बाद...

Advertisement
Nishant Singh Shekawat
Nishant Singh Shekawat (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 06, 2019 • 05:41 PM

6 नवंबर,नई दिल्ली।  कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) 2018 में मैच फीक्सिंग के मामले में कर्नाटक पुलिस की सैंट्रल क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बल्लेबाज निशांत सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया है। एम विश्वनाथन के बाद शेखावत दूसरे खिलाड़ी हैं,जिसकी केपीएल मैच फीक्सिंग के मामले में गिरफ्तारी हुई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 06, 2019 • 05:41 PM

शेखावत पर आरोप है कि उन्होंने बुकी मनोज कुमार की मुलाकात बेंगलुरु ब्लास्टर्स के गेंदबादी कोच वीनू प्रसाद से कराई थी। वीनू को पिछले महीने विश्वनाथन के साथ गिरफ्तार किया गया था। साथ ही उनपर आरोप है कि उन्होंने ही विश्वनाथन को मैच फीक्सिंग के लिए लालच दिया था।

Trending

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार विश्वनाथन को हुबली टाइगर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 20 गेंदों में 10 रन बनाने के लिए कहा गया था। विश्वनाथन ने उस मुकाबले में 17 गेंदों में 9 रन बनाने थे। जिसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए मिले थे। 

इसके अलावा इस मामले में बेलगावी पैंथर्स के मालिक अली असफ़ाक थारा और सेलेब्रिटी ड्रमर भावेश बाफना की गिरफ्तारी हो चुकी है। भावेश एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल मैच के दौरान ड्रम बजाते थे। 

Advertisement

TAGS
Advertisement