Sri Lanka vs Hong Kong Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के आठवें मुकाबले में श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को 4 विकेट से मात देकर जीत दर्ज की। हॉन्गकॉन्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए, जिसमें निजाकत खान ने नाबाद 52 रन बनाए। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 44 गेंदों पर 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत की राह दिखाई। हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने अंत के ओवरों में श्रीलंका को दबाव में जरूर डाला, लेकिन हसरंगा और शनाका ने अंत में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
सोमवार (15 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के आठवें मुकाबले में श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इस मैच में हॉन्गकॉन्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे।
Sri Lanka had to fight hard for the win! Hong Kong’s dropped catches and costly no-ball denied them a historic victory!SLvHKC AsiaCup pic.twitter.com/pjC5CmfMt8
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 15, 2025
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम को पहली सफलता 41 के स्कोर पर जीशान अली (23) के रूप में मिली। इसके बाद बाबर हयात (4) और कप्तान यासिम मुर्तजा (5) भी जल्दी आउट हो गए। हालांकि, अंशुमन रथ (48) और निजाकत खान (52 नाबाद) ने पारी को संभाला। निजाकत ने 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अंत तक टिके रहे। श्रीलंका की ओर से दुष्मंथा चमीरा ने 2 विकेट लिए जबकि वानिंदु हसरंगा और दासुन शनाका को 1-1 सफलता मिली।