Asia Cup 2025, India vs Sri Lanka Highlights:दुबई में खेले गए सुपर-4 के आखिरी मैच में भारत ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 202 रन बनाए, जिसमें अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की पारियां अहम रहीं। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसांका की शतकीय पारी की बदौलत मैच टाई कर सुपर ओवर तक पहुँचाया। सुपर ओवर में भारत ने पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर इस टूर्नामेंट में लगातार 6वीं जीत दर्ज की।
शुक्रवार (26 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का आखिरी सुपर-4 मुकाबला खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने शुभमन गिल (4) का विकेट जल्दी गंवाया, लेकिन अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया।
अभिषेक ने 31 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव (12) सस्ते में आउट हुए, लेकिन संजू सैमसन ने 23 गेंदों में 39 रन की तेज पारी खेली। अंत में तिलक वर्मा (49*) और अक्षर पटेल (21*) ने 6वें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 तक पहुँचाया। श्रीलंका के लिए चरित असालंका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और महेश थीक्षाना ने 1-1 विकेट लिया।