India Probable Playing XI for 2nd ODI vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलवेन में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं।
वाशिंगटन सुंदर की जगह NKR की एंट्री: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मुकाबले से बाहर हो गए हैं, ऐसे में अब राजकोट वनडे के लिए उनकी जगह 22 साल के हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है।
बता दें कि NKR को हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर टीम में चुना जाता है और वो अब तक देश के लिए 10 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। बताते चलें कि वाशिंगटन सुंदर के सीरीज से बाहर होने के बाद 26 साल के आयुष बडोनी को उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।