Nitish Kumar Reddy: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
खबरों के अनुसार रेड्डी को रविवार को जिम में ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी, स्कैन में लिगामेंट में चोट का पता चला।
बता दें कि एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्च मैच में फ्लॉप निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रेड्डी ने लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 22 ओवर गेंदबाजी की थी और 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं बल्लेबाजी में 43 रन बनाए थे। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट औऱ जैक क्रॉली को अपना शिकार बनाया था।