नई दिल्ली, 22 जनवरी | नीतीश राणा (नाबाद 105) के तूफानी शतक के दम पर दिल्ली ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच में विदर्भ को रोमांचक मैच में छह विकेट से हरा दिया। विदर्भ ने दिल्ली के सामने 347 रनों का लक्ष्य रखा था। मैच के चौथे और आखिरी दिन बुधवार को दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत बिना किसी विकेट के 10 रनों से की।
पहली पारी में दिल्ली ने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी उसे देखकर लग रहा था कि विदर्भ आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
राणा ने 68 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में आठ चौके और सात छक्के लगाए। राणा से पहले दिल्ली की सलामी जोड़ी ने जीत की नीवं रख दी थी। हितेन दलाल (82) और कुणाल चंदेला (75) ने पहले विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी की। रजनीश गुरबानी ने दलाल को आउट किया और पांच रन बाद आदित्य ठाकरे ने चंदेला को पवेलियन भेज दिया।