IND vs IRE T20: 3 अनलकी खिलाड़ी जिन्हें एक बार फिर नहीं मिला इंडियन टीम में मौका, करियर पर मंडराया ख (Image Source: Google)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड के दौरे पर कई युवा चेहरे अपना डेब्यू करते नजर आएंगे, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन अनलकी खिलाड़ियों के नाम जिन्हें आयरलैंड दौरे पर भी इंडियन स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
नितीश राणा (Nitish Rana)
29 वर्षीय नितीश राणा इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई कर रहे हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए 14 मैचों में 140.96 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 413 रन बनाए हालांकि इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने नितीश राणा का आयरलैंड टूर के लिए भी चुनाव नहीं किया है।