दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 का एलिमिनेटर मैच क्रिकेट से ज़्यादा दो खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक की वजह से चर्चा में रहा। वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए खेलते हुए नितीश राणा ने सिर्फ़ 55 गेंदों पर 134 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई, लेकिन सुर्खियां उनकी और दिग्वेश राठी की बहस ने बटोरीं।
दिग्वेश राठी के साथ हुई तू-तू-मैं-मैं के बाद राणा ने इस घटना पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई उन्हें छेड़ेगा तो वो चुपचाप नहीं बैठेंगे। उन्होंने साफ़ किया कि ये मामला व्यक्तिगत नहीं था बल्कि खेल की गंभीरता का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के इरादे से मैदान में उतरे थे और बहस उसी का नतीजा थी।
राणा ने मैच के बाद कहा, "सर, ये एक तरफ़ से अन्याय होगा क्योंकि आप मुझसे सवाल पूछेंगे, मैं उस कहानी पर सिर्फ़ अपना नज़रिया ही जोड़ पाऊंगा। अगर आप इसे कहीं आगे भेजेंगे, तो लोग सोचेंगे कि मैं सही हूं और वो दिग्वेश ग़लत। लेकिन यहां कोई ग़लत नहीं है। वो अपनी टीम के लिए मैच जीतने आया है और यही बात मैं और मेरी टीम पर भी लागू होती है। हालांकि, क्रिकेट के खेल का सम्मान करना हम दोनों का फ़र्ज़ है।"