VIDEO: IPL 2021 का हिस्सा रहा ये खिलाड़ी दोनों हाथों से करता है गेंदबाजी, अब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेगा क्रिकेट
क्रिकेट के मैदान पर हमने कई हैरतअंगेज कारनामे होते हुए देखें है लेकिन यह खबर शायद सबसे अतरंगी है कि कोई गेंदबाज दो हाथों से गेंदबाजी करता है। भारत के तमिलनाडु में जन्मे निवेतन राधाकृष्णन जब 6 साल के थे
क्रिकेट के मैदान पर हमने कई हैरतअंगेज कारनामे होते हुए देखें है लेकिन यह खबर शायद सबसे अतरंगी है कि कोई गेंदबाज दो हाथों से गेंदबाजी करता है।
भारत के तमिलनाडु में जन्मे निवेतन राधाकृष्णन जब 6 साल के थे तभी से उन्होंने दोनों हाथों से गेंदबाजी करने की कला को अपने अंदर उजागर किया। उन्होंने हाल ही में करियर का पहला प्रोफेशनल कॉन्ट्रेक्ट हासिल किया है जो उन्हें तस्मानिया टाइगर की ओर से मिला है। वैसे तो राधाकृष्णन दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन वो टीम की जरूरत के हिसाब से बाएं हाथ से भी गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा वो बल्लेबाजी में भी अपनी टीम के लिए अच्छा योगदान दे सकते हैं। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले निवेतन राधाकृष्णन ने अंडर-16 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेला है।
Trending
बता दें कि निवेतन राधाकृष्णन इससे पहले आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बतौर नेट गेंदबाज शामिल थे। लेकिन अब तास्मानिया की ओर से क्रिकेट अनुबंध हासिल होने के बाद वो शायद ही अब यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में दिल्ली की टीम को अपनी सेवा दे पाए।
साल 2013 में वो अपने परिवार के साथ भारत से ऑस्ट्रेलिया आए थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता अनबू सेल्वन जो तमिलनाडु के लिए जूनियर क्रिकेट खेल चुके हैं उन्होंने अपने बेटे की इस अद्भुत कला पर काफी मदद की।
This is insane @CricketTas recruit Nivethan Radhakrishnan bowls finger spin - with both arms.
— MyCricket (@MyCricketAus) June 24, 2021
The ambidextrous tweaker took 20 wickets and scored 898 runs in NSW Premier Cricket last season: https://t.co/1zM8VN2OM1 pic.twitter.com/G3jLMWh3Lp
निवेतन राधाकृष्णन ने एक इंटरव्यू में बात करने के दौरान कहा कि वो स्पिन गेंदबाजी करने से पहले चेन्नई में तेज गेंदबाजी किया करते थे। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाज बनना मुश्किल है क्योंकि यहां उनसे छोटे बच्चे कद में लंबे है।