क्रिकेट के मैदान पर हमने कई हैरतअंगेज कारनामे होते हुए देखें है लेकिन यह खबर शायद सबसे अतरंगी है कि कोई गेंदबाज दो हाथों से गेंदबाजी करता है।
भारत के तमिलनाडु में जन्मे निवेतन राधाकृष्णन जब 6 साल के थे तभी से उन्होंने दोनों हाथों से गेंदबाजी करने की कला को अपने अंदर उजागर किया। उन्होंने हाल ही में करियर का पहला प्रोफेशनल कॉन्ट्रेक्ट हासिल किया है जो उन्हें तस्मानिया टाइगर की ओर से मिला है। वैसे तो राधाकृष्णन दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन वो टीम की जरूरत के हिसाब से बाएं हाथ से भी गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा वो बल्लेबाजी में भी अपनी टीम के लिए अच्छा योगदान दे सकते हैं। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले निवेतन राधाकृष्णन ने अंडर-16 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेला है।
बता दें कि निवेतन राधाकृष्णन इससे पहले आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बतौर नेट गेंदबाज शामिल थे। लेकिन अब तास्मानिया की ओर से क्रिकेट अनुबंध हासिल होने के बाद वो शायद ही अब यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में दिल्ली की टीम को अपनी सेवा दे पाए।