ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,100 साल में पहली बार हुआ ऐसा
नई दिल्ली, 8 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में मेजबान टीम की हार की सबसे बड़ी वजह उसकी कमजोर बल्लेबाजी
नई दिल्ली, 8 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में मेजबान टीम की हार की सबसे बड़ी वजह उसकी कमजोर बल्लेबाजी रही। उसका कोई भी बल्लेबाज इस सीरीज में शतक नहीं बना सका। मार्कस हैरिस ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा 79 रन बनाए।
हैरिस का यह स्कोर बीते 100 साल में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज का दो या दो से ज्यादा टेस्ट मैचों की घेरलू सीरीज में सबसे कम उच्चतम स्कोर है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मिलकर कुल आठ अर्धशतक जमाए लेकिन कोई भी बल्लेबाज तीन अंकों तक नहीं पहुंच सका।
Trending
वहीं अगर भारत की बात की जाए तो उसके बल्लेबाजों ने इस सीरीज में पांच शतक जमाए।
मेजबान टीम के शीर्ष छह बल्लेबाजों का इस सीरीज में औसत 27.02 रहा जो बीते 100 साल में घर में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दो या दो टेस्ट मैचों की सीरीज में तीसरा सबसे खराब औसत है। भारत के शीर्ष छह बल्लेबाजों का इस सीरीज में औस्त 37.51 रहा है।