Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया की गेंदबाजी पर क्रीर्ति आजाद ने उठाए सवाल

भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और भाजपा सांसद ने इशांत शर्मा की आलोचना करते हुए कहा कि कमजोर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व कप में भारत के खिताब बरकरार रखने की संभावनाओं

Advertisement
Kirti Azad
Kirti Azad ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:29 AM

नई दिल्ली, 10 फऱवरी (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और भाजपा सांसद ने इशांत शर्मा की आलोचना करते हुए कहा कि कमजोर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व कप में भारत के खिताब बरकरार रखने की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है । आजाद ने कहा कि विश्व कप से ठीक पहले अगर आपके प्रमुख गेंदबाज चोट से जूझ रहे हैं और टीम को साफ तौर पर बता नहीं रहे हैं तो यह देश के साथ धोखा है। मैं हैरान हूं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:29 AM

भाजपा सांसद ने कहा कि जब तक गेंदबाजी का स्तर तय नहीं होता, हम विश्व कप या कोई श्रृंखला नहीं जीत सकते। भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। ईशांत की चोट छिपाने के लिए आलोचना करते हुए आजाद ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'इशांत शर्मा एक मैच में अच्छा खेलता है और बाकी में घायल हो जाता है। ऐसे में उसे मुख्य गेंदबाज के तौर पर रखने का क्या फायदा है।' उन्होंने कहा, 'रिहैबिलिटेशन के बाद वापसी करके भी वह दो मैच खेलकर फिर घायल हो गया। यह समझ में नहीं आता कि इतने करोड़ खर्च करने के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड स्थिर टीम क्यों नहीं बना सका।' उन्होंने कहा कि क्रिकेट में कुछ भी कयास लगाना मुश्किल है लेकिन मौजूदा भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर कोई उम्मीद नहीं बंधती। उन्होंने कहा, 'मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत में वह आत्मविश्वास नहीं है जो होना चाहिए।

Trending

आजाद ने खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'यह हैरानी की बात है कि हम टेस्ट और एक दिवसीय मैचों में फिटनेस के लिए जूझते रहते हैं लेकिन आईपीएल में अचानक सारे खिलाड़ी सौ प्रतिशत फिट हो जाते हैं।' उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि बीसीसीआई देश में खेल के विकास के लिए इतना पैसा खर्च कर रहा है लेकिन टीम अपेक्षित नतीजे नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई कोचों, विडियो विश्लेषकों, क्रिकेट अकादमियों पर इतना खर्च कर रहा है लेकिन भारतीय टीम मैदान पर अपेक्षित नतीजे नहीं दे पा रही है। यह हैरानी की बात है।

ऐजंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement