Virat Kohli and Tim Paine (Virat Kohli and Tim Paine)
सिडनी में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोविड-19 का कोई भी स्थानीय ट्रांसमीशन मामला नहीं आया है, जोकि आस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम के लिए थोड़ी राहत की बात है। सिडनी के ओलंपिक पार्क में पिछले 20 दिनों से महिला क्रिकेटर भी मौजूद हैं, जोकि महिला बिश बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में भाग ले रही हैं।
69 दिन के आस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम को पहले ही क्वारंटीन पीरियड के दौरान अभ्यास और ट्रेनिंग करने की इजाइज दी जा चुकी है। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम के दौरे से पहले ही शर्त रखी थी।
भारतीय टीम इसके अलावा उसी तरह के खान-पान का ऑर्डर दे सकती है, जैसा कि उसे यूएई में आईपीएल के दौरान मिली थी।