England Tour of India Probable Playing XI (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 12 मार्च से होगा। इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
लक्ष्मण ने अपनी टीम में बतौर ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल को चुना है। तीसरे नंबर पर लक्ष्मण ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को रखा है। इस टीम में चौथे स्थान पर युवा बल्लेबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को जगह दी है। पांचवें स्थान पर विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी इस टीम में दो ऑलराउंडरों को जगह दी है जिसमें पहला नाम हार्दिक पांड्या और दूसरे खिलाड़ी के रूप में बाएं हाथ के शानदार स्पिनर अक्षर पटेल मौजूद है।