वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी पहले टी-20 के लिए भारत की पसंदीदा प्लेइंग XI, धवन की जगह इसे चुना ओपनर
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 12 मार्च से होगा। इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 12 मार्च से होगा। इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
लक्ष्मण ने अपनी टीम में बतौर ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल को चुना है। तीसरे नंबर पर लक्ष्मण ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को रखा है। इस टीम में चौथे स्थान पर युवा बल्लेबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को जगह दी है। पांचवें स्थान पर विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
Trending
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी इस टीम में दो ऑलराउंडरों को जगह दी है जिसमें पहला नाम हार्दिक पांड्या और दूसरे खिलाड़ी के रूप में बाएं हाथ के शानदार स्पिनर अक्षर पटेल मौजूद है।
लक्ष्मण की इस टीम में तीन तेज गेंदबाज शामिल है जिसमें पहला नाम भुवनेश्वर कुमार, दूसरा दीपक चाहर और टी नटराजन के रूप में तीसरे गेंदबाज हैं। इस प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल के रूप में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर है।
लक्ष्मण द्वारा चुनी गई पहले टी-20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली(कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षऱ पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और टी नटराजन।