Cricket Image for 'कोई बहाना नहीं है, अगले तीन मैचों में होगी ज़ोरदार वापसी', करारी हार के बाद विराट (Image Credit - Google Search)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में मिली 227 रनों की हार के बाद कहा है कि उनकी टीम ज़ोरदार वापसी करेगी। विराट का मानना है कि आक्रामकता का अभाव और खराब शारीरिक भाषा टीम की हार की वजह रही।
इंग्लैंड ने लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच (76/4) और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (17/3) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को 227 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की हार के बाद फैंस भी काफी निराश नजर आ रहे हैं लेकिन कप्तान कोहली ने हार के बावजूद हुंकार भरी है कि उनकी टीम वापसी करेगी।
विराट ने मैच के बाद कहा, 'कोई बहाना नहीं, हम वापस आएंगे और इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों में ज़ोरदार टक्कर देंगे।'