कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाने के लिए कोच संजय बांगर ने इसे ठहराया दोषी
कोलकाता, 17 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने गुरुवार को कहा कि श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन खेल के बार-बार रूकने से इससे बल्लेबाजों को लय हासिल करने में परेशानी
उन्होंने कहा, "सबसे अच्छी मानसिकता पिछली गेंद के बारे में भूलने की है और इस बात को स्वीकार करने की है कि आप कई बार इस विकेट पर चूकोगे। इस विकेट पर आप शायद अच्छे शॉट्स न खेल पाएं, लेकिन आपको इस पर घैर्य रखते हुए मेहनत करनी पड़ेगी और रन बनाने होंगे। कई रन अच्छे तरीके से नहीं आएंगे लेकिन वह जरूरी होंगे।"
टीम संयोजन पर सवाल करते हुए जब बांगर से पूछा गया कि क्या टीम में एक बल्लेबाज की कमी है तो उन्होंने कहा कि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा तथा भुवनेश्वर कुमार के रूप में हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं और इस संयोजन ने भारत के लिए बीते मैचों में काम किया है।
Trending
उन्होंने कहा, " पांच बल्लेबाजों के साथ उतरना टीम प्रबंधन का फैसला था। हमारे पास अश्विन, जडेजा और भुवनेश्वर के रूप में अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी हैं, साथ ही हमारे पास रिद्धिमान साहा भी हैं। मुझे लगता है कि इससे हमें निचले क्रम में काफी गहराई मिलेगी और काफी सारे गेंदबाजी के विकल्प मिलेंगे जिससे हम 20 विकेट लेने में सफल हो सकते हैं।"