कोलकाता, 17 नवंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के तेज गेंदबाजी कोच रूमेश रत्नायके ने गुरुवार को भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करने वाले सुरंगा लकमल की तरीफ की है, हालांकि उन्होंने कहा है कि अभी काम आधा हुआ है। लकमल ने टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया।
भारत ने दिन का अंत 11.5 ओवरों में तीन विकेट के साथ किया। लकमल ने छह ओवरों में एक भी रन नहीं दिया और तीन के तीनों विकेट लिए। उन्होंने पहले लोकेश राहुल (0) फिर शिखर धवन (8) और विराट कोहली (0) को पवेलियन की रहा दिखाई।
रत्नायके ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "लंबे समय बाद मैंने जो गेंदबाजी देखी उसमें यह सबसे शानदार गेंदबाजी में से एक थी। मैं नहीं कह सकता कि यह सर्वश्रेष्ठ था के नहीं। विकेट काफी मददगार थी। यह बड़ी चुनौती थी। विकेट को देखते हुए, हम जानते थे कि यह स्विंग लेगी। हालांकि काम अभी आधा हुआ है।" दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप