Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बोले WI के गेंदबाज केमार रोच,जोफ्रा आर्चर से कोई दोस्ती नहीं

मैनचेस्टर, 15 जून| वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहा है इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान मेजबान टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से कोई दोस्ती नहीं होगी। इंग्लैंड को आठ जुलाई से शुरू

Advertisement
Kemar Roach
Kemar Roach (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 15, 2020 • 08:53 PM

मैनचेस्टर, 15 जून| वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहा है इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान मेजबान टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से कोई दोस्ती नहीं होगी। इंग्लैंड को आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। कोरोना वायरस के कारण मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 15, 2020 • 08:53 PM

डेली मेल ने आर्चर के हवाले से कहा, " जोफ्रा आर्चर ने अपना फैसला कर लिया है और मुझे लगता है कि उन्होंने अपने करियर में अब तक शानदार काम किया है, लेकिन जाहिर है कि इस सीरीज में दोस्ती नहीं है।"

Trending

उन्होंने कहा, " यहां जीतना और कड़ी क्रिकेट खेलना है। मुझे लगता है कि हम उसका मुकाबला करने के लिए एक शानदार योजना तैयार करेंगे। मैं उस लड़ाई और बाकी टीम के लिए तत्पर हूं, मुझे यकीन है कि हम वही कर रहे हैं।"

रोच ने कहा, " मैंने उन्हें बारबाडोस में युवास्तर से ही घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते देखा है और मेरा हमेशा से ही मानना रहा है कि वह काफी प्रतिभाशाली हैं। यहां आकर उन्होंने दिखा दिया है कि वह क्या कर सकते हैं। उनके करियर के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"
 

Advertisement

Advertisement