14 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शुक्रवार (14 फरवरी) को तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में ओपनर्स के फ्लॉप होने के बाद हनुमा विहारी ने कहा है कि अगर टीम प्रबंधन उन्हें ओपनिंग करने के लिए कहता है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
प्रैक्टिस मैच में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विहारी ने शानदार शतक लगाया। जबकि ओपनिंग मयंक अग्रवाल (0), पृथ्वी शॉ औऱ शुभमन गिल (0) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद यह सवाल खड़ा हुआ कि ये तिकड़ी नील वैगनर, ट्रैंट बोल्ट और मैट हेनरी का सामना करने में परेशानी होगी। मंयक नियमित ओपनर हैं लेकिन दूसरे ओपनर के लिए पृथ्वी और शुभमन के बीच रेस है।
विहारी ने 101 रनों पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद कहा, “ एक खिलाड़ी के तौर पर मैं कई भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। अब त मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। जैसे मैं पहले भी कह चुका हूं कि टीम मुझे जहां भी बल्लेबाजी कराए, मैं वहीं बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं।