Madan Lal (IANS)
नई दिल्ली, 10 अप्रैल| भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने कहा है कि आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर फैसला तभी लिया जा सकता है जब कोरोनावायरस से उपजी वर्तमान स्थिति ठीक हो जाएगी।आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च को होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।
इस समय कोविड-19 के कारण जो स्थिति है उसे देखकर यह कहना मुश्किल होगा कि इस साल आईपीएल हो पाए।
मदनलाल ने आईएएनएस से कहा, "एक बार कोरोनावायरस चला जाए तो क्रिकेट निश्चित तौर पर हो सकता है क्योंकि यह काफी प्रसिद्ध खेल है जिसे लगभग सभी लोग पसंद करते हैं। यहां तक की खिलाड़ी भी दर्शकों के सामने खेलना पसंद करते हैं और यह तभी हो सकता है जब स्थिति ठीक हो जाए।"