Priyam Garg (IANS)
बेंगलुरू, 16 दिसम्बर| आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिताब बचाने उतर रही भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा है कि उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है और वह सिर्फ टीम को आगे ले जाने के बारे में सोच रहे हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने प्रियम के हवाले से लिखा है, "मुझ पर किसी तरह का दबाव नहीं।"
प्रियम ने यह बयान दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ रवाना होने से पहले दिया।
उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ इसे एक बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने के मौके के तौर पर देख रहा हूं। हमने काफी सारे टूर्नामेंट खेले हैं इसलिए इसका फायदा मिलेगा। एक कप्तान के तौर पर मैं सिर्फ इस बारे में सोच रहा हूं कि टीम को आगे कैसे ले जाया जाए।"