Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी एक्शन को लेकर कोई दिक्कत नहीं : मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने विश्वास जताया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

Advertisement
Mohammad Hafeez
Mohammad Hafeez ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 03:30 PM

करांची/नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने विश्वास जताया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 अक्तूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में उनके एक्शन को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि हफीज के गेंदबाजी एक्शन की पिछले महीने चैंपियन्स लीग टी20 में रिपोर्ट गयी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 03:30 PM

हफीज ने यहां पत्रकारों से कहा, मैं गेंदबाजी एक्शन के बारे में नहीं सोच रहा हूं। जब मुझे चेतावनी दी गयी तो मैंने अगले मैच में गेंदबाजी की और तब कोई परेशानी नहीं हुई। इसके अलावा मैंने सकलैन मुश्ताक की देखरेख में लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी में भी अपने एक्शन की समीक्षा की और नियमों के अनुसार यह सही है।

Trending

पाकिस्तानी टीम में हफीज को बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है और वह पारी का आगाज कर सकते हैं लेकिन संदिग्ध एक्शन के कारण बाहर चल रहे स्टार ऑफ स्पिनर सईद अजमल की अनुपस्थिति में हफीज को भी गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती है। हफीज ने कहा, मैंने अपने एक्शन में कोई बदलाव नहीं किया है और मुझे अपने एक्शन पर पूरा भरोसा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement