No question of playing in India, PCB chief Shaharyar Khan ()
लाहौर, 16 नवंबर | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने साफ-साफ कह दिया है कि पाकिस्तानी टीम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मिले प्रस्ताव के तहत भारत में द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेगी। एक दिन पहली ही शहरयार ने कहा था कि बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर की ओर से उन्हें भारत में खेलने का प्रस्ताव मिला था।
शहरयार ने कहा कि यह द्विपक्षीय श्रृंखला तभी हो सकती है, जब भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात में खेलने को राजी हो, जो पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान का घरेलू आयोजन स्थल बन चुका है।
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर हालांकि पहले ही कह चुके हैं कि भारत सरकार यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को खेलने की इजाजत नहीं देगी।