अब इस विकेटकीपर ने कहा, भारतीय टीम में जगह बनानें के लिए 27 विकेटकीपरों से आगे निकलने की लड़ाई लड़ रहा हूं
30 सितंबर। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर /बल्लेबाज को लेकर काफी संघर्ष कर रही है। चाहे वो टेस्ट हो या फिर वनडे क्रिकेट भारतीय टीम मैनेजमेंट एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश कर रही है जो धोनी के विकल्प
30 सितंबर। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर /बल्लेबाज को लेकर काफी संघर्ष कर रही है। चाहे वो टेस्ट हो या फिर वनडे क्रिकेट भारतीय टीम मैनेजमेंट एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश कर रही है जो धोनी के विकल्प पर सही दावेदारी पेश कर सके।
ऐसे में अब अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बयान दिया है और उन्होंने कहा कि वो भी भारतीय टीम में जगह बनानें के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। पार्थिव पटेल ने कहा कि भारतीय टीम में जगह बनानी है तो 27 विकेटकीपरों को पीछे छोड़कर आगे निकलना होगा।
Trending
पार्थिव पटेल ने कहा कि इस समय भारतीय चयनकर्ता और मैनेजमेंट उनकी तरफ नहीं देख रहे हैं लेकिन वो अपनी कोशिश जारी रखेंगे।गौरतलब है कि पार्थिव पटेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार परफॉर्मेंस किया है। मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में पार्थिव पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया और 90 रनों की पारी खेली।
पार्थिव पटेल ने आगे कहा कि धोनी की भरपाई नेशनल टीम में कोई दूसरा विकेटकीपर कर ही नहीं सकता है। गौरतलब है कि हाल के समय में ऋषभ पंत का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है जिसके कारण अब टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता विकल्प विकेटकीपर की तालाश शुरू कर दी है।