Advertisement

रवि शास्त्री को हटाकर राहुल द्रविड़ को बनाया जाना चाहिए टीम इंडिया का हेड कोच, कपिल देव ने रखी अपनी राय 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि अगर हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपना काम सही तरीके से कर रहे हैं तो उन्हें हटाने की कोई जरूरत नहीं है। शास्त्री टेस्ट टीम के

Advertisement
Cricket Image for No Reason To Remove Ravi Shastri As Head Coach Says Kapil Dev in Hindi
Cricket Image for No Reason To Remove Ravi Shastri As Head Coach Says Kapil Dev in Hindi (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Jul 05, 2021 • 03:07 PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि अगर हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपना काम सही तरीके से कर रहे हैं तो उन्हें हटाने की कोई जरूरत नहीं है। शास्त्री टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं जबकि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) श्रीलंका के विरूद्ध सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के कोच के रूप में श्रीलंका गए हैं। 

IANS News
By IANS News
July 05, 2021 • 03:07 PM

शास्त्री का करार इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। मान जा रहा है कि शास्त्री के बाद द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं। शास्त्री के कार्यकाल में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है। शास्त्री की जगह द्रविड़ को कोच की जिम्मेदारी देने की बात पर कपिल देव ने अपनी राय रखी है। 

Trending

कपिल ने एबीपी न्यूज से कहा, "मुझे नहीं लगता इस बारे में कुछ कहने की जरूरत है। पहले श्रीलंका सीरीज को खत्म होने दीजिए। हमें पता चलेगा कि हमारी टीम ने किस तरह का प्रदर्शन किया है। अगर आप नए कोच चुनने की तलाश कर रहे हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है।"

उन्होंने कहा, "अगर शास्त्री अच्छा काम कर रहे हैं तो उन्हें हटाने का कोई कारण नहीं है। यह सिर्फ समय बताएगा। मेरे ख्याल से इससे हमारे कोच और खिलाड़ियों पर बिना मतलब का दबाव पड़ेगा।"

कपिल ने कहा, "भारत के पास कई खिलाड़ी हैं। अगर खिलाड़ियों को अवसर मिलता है और भारत की दोनों टीम इंग्लैंड और श्रीलंका में जीतने में सफल रहती है तो इससे अच्छा कुछ नहीं है। अगर युवाओं को मौका मिल रहा है तो इसमें कुछ गलत नहीं है।"

Advertisement

Advertisement