बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज में कोहली - धोनी नहीं होंगे तो वहीं संजू सैमसन- शिवम दुबे को टीम में मौका
24 अक्टूबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने की शुरूआत में होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया...
24 अक्टूबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने की शुरूआत में होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंग। उन्होंने हाल ही में लंदन जाकर अपनी पीठ की सर्जरी कराई थी। खबरों के अनुसार हार्दिक की जगह इस सीरीज में मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को मौका मिल सकता है।
भारत के कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो वहीं कोहली की जगह रोहित शर्मा को बनाया जाएगा कप्तान।
Trending
बता दें कि शिवम आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का हिस्सा हैं। वह अपने बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही धोनी भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगी।
खराब फॉर्म से झूझ रहे युवा ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। हालांकि उनके बैकअप के तौर पर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। संजू सैमसन ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार दोहरा शतक बनाया था।
Okay big news trickling in is that Bangladesh series is going to be a big dampener.
— G. S. Vivek (@GSV1980) October 24, 2019
No #ViratKohli. And no #Dhoni either. Sanju Samson and Shivam Dubey likely to be the only two changes. No word out on #dhoniretirement but he will play for @ChennaiIPL this season. #indvsban
गौरतलब है कि भारत औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 3 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 7 नवंबर को राजकोट औऱ 10 नवंबर को तीसरा टी-20 नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।