फिलिप ह्यूज की मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं ()
सिडनी, 4 नवंबर | आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की असमय मौत की घटना की जांच कर रही समिति ने साफ कर दिया है कि उस प्रतिभाशाली बल्लेबाज की मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए सिर्फ हालात को दोषी बताया जा सकता है। जांच समिति के मुखिया कोरोनेर माइकल बार्न्स ने यह बात कही है।
OMG: डेल स्टेन के इस खौफनाक गेंद से बाल - बाल बचे वॉर्नर, पिच पर गिरे
सिडनी में दक्षिण आस्ट्रेलिया के साथ घरेलू मैच के दौरान न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज सीन अबॉट की गेंद ह्यूज की गर्दन में लग गई थी। गेंद लगने के बाद वह मैदान पर ही गिर पड़े थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई थी।
कोहली का कद बड़ा, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलकर करेंगे महान गावस्कर की बराबरी
ह्यूज की मौत की जांच के लिए अक्टूबर में जांच समिति का गठन किया गया था। समिति ने किसी को भी ह्यूज की मौत का दोषी नहीं पाया है। कोरोनेर ने हालांकि खेल को और सुरक्षित बनाने के लिए अपने सुझाव दिए हैं।