Advertisement
Advertisement
Advertisement

BREAKING: फिलिप ह्यूज की मौत के बारे में हुआ सनसनीखेज खुलासा

सिडनी, 4 नवंबर | आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की असमय मौत की घटना की जांच कर रही समिति ने साफ कर दिया है कि उस प्रतिभाशाली बल्लेबाज की मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए सिर्फ हालात को

Advertisement
फिलिप ह्यूज की मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं
फिलिप ह्यूज की मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 04, 2016 • 03:37 PM

सिडनी, 4 नवंबर | आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की असमय मौत की घटना की जांच कर रही समिति ने साफ कर दिया है कि उस प्रतिभाशाली बल्लेबाज की मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए सिर्फ हालात को दोषी बताया जा सकता है। जांच समिति के मुखिया कोरोनेर माइकल बार्न्‍स ने यह बात कही है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 04, 2016 • 03:37 PM

OMG: डेल स्टेन के इस खौफनाक गेंद से बाल - बाल बचे वॉर्नर, पिच पर गिरे

सिडनी में दक्षिण आस्ट्रेलिया के साथ घरेलू मैच के दौरान न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज सीन अबॉट की गेंद ह्यूज की गर्दन में लग गई थी। गेंद लगने के बाद वह मैदान पर ही गिर पड़े थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई थी। 

Trending

कोहली का कद बड़ा, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलकर करेंगे महान गावस्कर की बराबरी

ह्यूज की मौत की जांच के लिए अक्टूबर में जांच समिति का गठन किया गया था। समिति ने किसी को भी ह्यूज की मौत का दोषी नहीं पाया है। कोरोनेर ने हालांकि खेल को और सुरक्षित बनाने के लिए अपने सुझाव दिए हैं। 

क्रिकेट आस्टेलिया (सीए) ने कहा है कि वह सुझावों को जल्द से जल्द अमल में लाएगी। कोरोनेर ने कहा कि अबॉट के इरादे बुरे नहीं थे। जहां तक शॉर्ट पिच गेंदों के नियमों की बात है तो इसके संबंधित किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ था। 

BREAKING: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के सामने कोहली एंड कंपनी की हो सकती है बोलती बंद

उन्होंने कहा, "उस दिन 23 बाउंसर गेंदें फेंकी गई जिसमें से 20 फिल के खिलाफ फेंकी गई थी। वह सहजता से शॉर्ट पिच गेंदों का सामना कर रहे थे।" उन्होंने कहा, "गेंद को भांपने में हल्की सी चूक या शॉट को सही तरीके से अंजाम न देने के कारण गेंद उनकी गर्दन में जा लगी जिसके कारण उन्हें चोट लगी।"

पांच दिन तक चली इस जांच में उस मैच में न्यू साउथ वेल्स टीम का हिस्सा रहे ब्रेड हेडिन, डग बॉलिंगर और डेविड वार्नर ने किसी भी तरह की खेल भावना के खिलाफ व्यवहार की बात से इनकार किया है। 

ऑस्ट्रेलिया के इस महान तेज गेंदबाज ने किया कोहली का अपमान, क्रिकेट फैन्स हुए नाराज

दूसरे छोर पर ह्यूज के साथ बल्लेबाजी कर रहे टिम कूपर ने भी इन तीनों खिलाड़ियों की बात का समर्थन किया है। ह्यूज की मौत पर सवाल तब उठे थे तब एक गेंदबाज ने ह्यूज से कहा था कि, "मैं तुम्हे मार दूंगा।"कोरोनेर ने कहा कि इस तरह की बातें बल्लेबाज को परेशान करने के लिए की जाती हैं, लेकिन इसका ह्यूज की मौत से कोई लेना देना नहीं है।

युवराज सिंह है शेर, ड्रग्स लेने वाले आरोप पर इस दिग्गज ने अकांक्षा शर्मा को सुनाई डांट

Advertisement

TAGS
Advertisement