इस खिलाड़ी ने बर्थडे पर किया T20I में डेब्यू, बना दिया इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
नॉर्वे के ओपनिंग बल्लेबाज फैजान मुमताज (Faizan Mumtaz) ने गुरुवार (5 अगस्त) को जर्मनी में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बर्थडे पर टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए फैजान 0 के...
नॉर्वे के ओपनिंग बल्लेबाज फैजान मुमताज (Faizan Mumtaz) ने गुरुवार (5 अगस्त) को जर्मनी में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बर्थडे पर टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए फैजान 0 के स्कोर पर स्टम्प आउट हो गए।
31 साल के फैजान दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं जो बर्थडे पर टी-20 इंटरनेशन में डेब्यू करते हुए 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं।
Trending
Norway's Faizan Mumtaz is the first man to score a duck on T20I debut on his birthday.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 5, 2021
इसके अलावा फैजान दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज हैं जो टी-20 डेब्यू पर 0 के स्कोर पर स्टम्प आउट हुए हैं। इससे पहले साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज साहिबजादा फरहानी 0 के स्कोर पर स्टम्प आउट हो गए थे।
Openers stumped for a duck on T20I debut:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 5, 2021
Sahibzada FarhanPAK v AUS, 2018
Faizan MumtazNorway v Germany, today
यह पहला मौका है जब जर्मनी में कोई पुरुष इंटरनेशनल मैच खेला गया है। इससे पहले जर्मनी में 1997 में महिला टीम का इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था। बता दें कि जर्मनी ने नॉर्वे और फ्रांस के साथ टी-20 सीरीज का आयोजन किया है।