Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस खिलाड़ी ने बर्थडे पर किया T20I में डेब्यू, बना दिया इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

नॉर्वे के ओपनिंग बल्लेबाज फैजान मुमताज (Faizan Mumtaz) ने गुरुवार (5 अगस्त) को जर्मनी में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बर्थडे पर टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए फैजान 0 के...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 05, 2021 • 17:16 PM
Cricket Image for इस खिलाड़ी ने बर्थडे पर किया T20I में डेब्यू, बना दिया इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉ
Cricket Image for इस खिलाड़ी ने बर्थडे पर किया T20I में डेब्यू, बना दिया इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉ (Image Source: Google)
Advertisement

नॉर्वे के ओपनिंग बल्लेबाज फैजान मुमताज (Faizan Mumtaz) ने गुरुवार (5 अगस्त) को जर्मनी में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बर्थडे पर टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए फैजान 0 के स्कोर पर स्टम्प आउट हो गए। 

31 साल के फैजान दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं जो बर्थडे पर टी-20 इंटरनेशन में डेब्यू करते हुए 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। 

Trending


इसके अलावा फैजान दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज हैं जो टी-20 डेब्यू पर 0 के स्कोर पर स्टम्प आउट हुए हैं। इससे पहले साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज साहिबजादा फरहानी 0 के स्कोर पर स्टम्प आउट हो गए थे। 

यह पहला मौका है जब जर्मनी में कोई पुरुष इंटरनेशनल मैच खेला गया है। इससे पहले जर्मनी में 1997 में महिला टीम का इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था। बता दें कि जर्मनी ने नॉर्वे और फ्रांस के साथ टी-20 सीरीज का आयोजन किया है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement