Northern Superchargers vs Birmingham Phoenix, Dream 11 Team
इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका चौथा मुकाबला नॉर्दन सुपरचार्जर्स और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच गुरुवार (3 अगस्त) को हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। बता दें कि इन दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। बर्मिंघम फीनिक्स की टीम में जहां मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, शादाब खान और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे। वहीं सुपरचार्जर्स की टीम में बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, वेन पार्नेल और ओली रॉबिन्सन जैसे तगड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में आज क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस मुकाबले में आप इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पर दांव खेल सकते हैं। 29 वर्षीय लियाम लिविंगस्टोन एक आक्रमक बल्लेबाज हैं। यह दाएं हाथ का खिलाड़ी 228 टी20 मुकाबलों का अनुभव रखता है। लिविंगस्टोन ने फटाफट फॉर्मेट में 5572 रन बनाए हैं। वह आपको गेंदबाजी करके भी पॉइंट्स जीता सकते हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शादाब खान को चुन सकते हो।