Not AB de Villiers or Harshal Patel, Sunil Gavaskar picks RCB's 'surprise package' from Season 14 (Image Source: Google)
आईपीएल के 14वें सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टू्र्नामेंट में कमाल की शुरूआत की और उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में गत-विजेत मुंबई इंडियंस को हराकर यह साबित कर दिया था कि आईपीएल के 21वें सीजन में वो पिछले 13 सालों की किस्मत को बदलने आए हैं।
जब आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया तब विराट कोहली की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद थी।
आरसीबी की टीम ने इस बार प्लेइंग इलेवन में कई जरूरी बदलाव किए थे और इसी बीच भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस साल आरसीबी के लिए सरप्राइज पैकेज रहा।