ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन को सालों से ‘गैज़ा (Gazza)’ या ‘गैरी (Garry)’ के नाम से जाना जाता रहा है, लेकिन अब टीम के अंदर उन्हें एक नया और मजेदार निकनेम मिल गया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बार-बार लायन को ‘फिल्थी (Filthy)’ और ‘फिल’ कहकर पुकारा, जिसने सभी का ध्यान खींचा।
दरअसल, इस नए नाम के पीछे की वजह भी दिलचस्प है। पिछले टेस्ट में टीम से बाहर किए जाने पर नाथन लायन ने खुद कहा था कि वह खुद को “Absolutely Filthy” यानी बेहद निराश महसूस कर रहे हैं। इसी बयान को पकड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन्हें यह नया निकनेम दे दिया।
चौथे दिन के खेले के बाद एलेक्स कैरी ने मीडिया से बीचतीच के दौरान इस पर पूछे जाने पर हँसते हुए कहा कि टीम के अंदर अगर कोई कुछ कह देता है, तो उसे भुलाया नहीं जाता। उन्होंने साफ किया कि लायन टीम के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और इस तरह की चुटकी को मुस्कुराकर स्वीकार करते हैं।
No more Gaz, just filthy or Fil from now on. pic.twitter.com/ik4F1oX7aT CODE Cricket (codecricketau) December 20, 2025