एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला नजदीक है और उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने टीम इंडिया की ताकत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि पाकिस्तान के लिए भारत के तेज गेंदबाज नहीं, बल्कि स्पिनर बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है। अकरम ने कहा कि इस मैच में भारत की स्पिन जोड़ी पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी को बड़ा चुनौती दे सकती है। उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित मीडिया से बातचीत में कहा कि वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप के लिए सबसे बड़ी चुनौती हो सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की थी और यूएई को 9 विकेट से हराया। इस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने कमाल दिखाया और विरोधी टीम को महज 57 रन पर ढेर कर दिया। कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया।