Advertisement

सईद अजमल के गेंदबाजी एक्शन में अधिक सुधार नहीं : शहरयार खान

पाकिस्तान के ऑफ-स्पिन गेंदबाज सईद अजमल की गेंदबाजी में अभी उतना सुधार नहीं हो पाया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 08, 2015 • 12:23 PM
Shahryar Khan
Shahryar Khan ()
Advertisement

कराची, 27 दिसम्बर (CRICKETNMORE ) । पाकिस्तान के ऑफ-स्पिन गेंदबाज सईद अजमल की गेंदबाजी में अभी उतना सुधार नहीं हो पाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि अजमल के गेंदबाजी एक्शन में अभी उतना सुधार नहीं आया है जितना की उम्मीद की गई थी। शहरयार ने कहा कि अब भी उनकी कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा घूमती है।

पाकिस्तान के अखबार 'द न्यूज' की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार शहरयार ने कहा कि अब यह अजमल पर निर्भर करता है कि वह कब अपने एक्शन की दोबारा जांच कराना चाहते हैं क्योंकि एक बार फिर अगर वह नाकाम होते हैं तो उनका करियर खतरे में पड़ सकता है।

Trending


पीसीबी अब 7 जनवरी से से पहले एक बार फिर अजमल के गेंदबाजी एक्शन टेस्ट कराएगी क्योंकि सात जनवरी को वर्ल्ड कप 2015 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्य टीम चुनी जाएगी। इसी साल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गाले टेस्ट के बाद अजमल के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई थी जिसके बाद 25 अगस्त को  ब्रिस्बेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में उनकी गेंदबाजी एक्शन की जांच हुई थी और दोषी पाए जाने पर 9 सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके गेंदबाजी पर रोक लगा दी गई थी। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS