21 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को आराम देने का फैसला करते हुए भारतीय टीम में जगह नहीं दी। लेकिन दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह बीसीसीआई के स्पष्टीकरण से सहमत नहीं हैं।
इंडिया टुडे से बातचीत में हरभजन ने कहा कि " मुझे इसका सही अंदाजा नहीं है कि अश्विन को आराम दिया गया है या फिर वन डे टीम से बाहर कर दिया गया है। हमनें टीवी पर खबरें देखी हैं कि अश्विन को श्रीलंका सीरीज में आराम दिया गया है। लेकिन किन उसी समय वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे। मुझे नही पता कि ये किस तरह का आराम है।”
भज्जी के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी अश्विन पर हुए फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप