ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में भले ही टीम इंडिया को हार मिली हो, लेकिन युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी से सबका दिल जीत लिया। मेलबर्न में खेले गए मुकाबले के बाद भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की जमकर तारीफ की और उन्हें भारत का ‘अगला बैटिंग सुपरस्टार’ बताया। अश्विन ने कहा कि अभिषेक में वो खासियत है जो किसी महान बल्लेबाज बनने के लिए चाहिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 125 रन पर सिमट गई, जिसमें से अकेले अभिषेक ने 37 गेंदों में 68 रन ठोके, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
मैच के बाद भारत के पूर्व ऑफ स्पिन आलराउंडर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अभिषेक की बल्लेबाजी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझे पक्का यकीन है कि भारत का अगला बड़ा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ही होगा। वो लगातार अपनी तकनीक पर काम कर रहे हैं और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों से सलाह लेते हैं।”