Jasprit Bumrah Batting: मुंबई इंडियंस(MI) के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) इस बार बल्लेबाज़ी में भी कमाल करते नजर आए। दिल्ली कैपिटल्स(DC) के खिलाफ अगले मुकाबले से पहले नेट्स सेशन में बुमराह ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और दूर बॉल उड़ाई। बुमराह को लंबे शॉट्स लगाते देख फैन्स को 2022 वाला टेस्ट मैच याद आ गया, जब उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड(Stuart Broad) के ओवर में 35 रन कूटे थे।
आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ तेज़ हो चुकी है और मुंबई इंडियंस की टीम इस रेस में मजबूती से बनी हुई है। अगले मैच में उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होना है और उससे पहले प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह का अलग ही अवतार देखने को मिला।
तेज गेंदबाज़ बुमराह इस बार बल्लेबाज़ी करते नजर आए और उन्होंने नेट्स में कई शानदार शॉट्स लगाए। सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो में बुमराह को बाउंड्री पार भेजते हुए देखा जा सकता है। इससे फैन्स को वो ऐतिहासिक टेस्ट मैच याद आ गया जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के ब्रॉड के ओवर में 35 रन बना डाले थे।