Advertisement

SL के खिलाफ ODI स्क्वाड में सैमसन को जगह नहीं देने पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर, कहा- उन्हें भविष्य में और भी अधिक नुकसान....

श्रीलंका के खिलाफ खेली जानें वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन को स्क्वाड में नहीं शामिल करने पर रॉबिन उथप्पा ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

Advertisement
SL के खिलाफ ODI स्क्वाड में सैमसन को जगह नहीं देने पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर, कहा-  उन्हें भविष्य मे
SL के खिलाफ ODI स्क्वाड में सैमसन को जगह नहीं देने पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर, कहा- उन्हें भविष्य मे (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 23, 2024 • 07:46 PM

हाल ही बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे पर खेली जानें वाली तीन-तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। उम्मीद की थी की विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को दोनों फॉर्मेट की टीम में जगह दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संजू को टी20 इंटरनेशनल में तो शामिल किया गया है लेकिन वनडे से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 23, 2024 • 07:46 PM

संजू को टीम में शामिल करना चाहिये था क्योंकि उन्होंने अपने आखिरी वनडे में शतक जड़ा था। संजू को वनडे टीम में शामिल नहीं करने पर कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और अब इस लिस्ट में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का नाम भी शामिल हो गया है। उथप्पा का मानना ​​है कि संजू को भविष्य में और भी अधिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। 

Trending

उथप्पा ने कहा कि, "संजू के नजरिये से, यह पहली बार नहीं है जब वह इससे गुजरा है? मुझे नहीं लगता कि एक खिलाड़ी के रूप में यह आखिरी बार होगा जब वह इससे गुजरेंगे, लेकिन संजू के वनडे आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। मुझे लगता है, फिर से, लीडरशिप ग्रुप में बदलाव या लीडरशिप ग्रुप के भीतर बदलाव के साथ। चीजों को थोड़ा व्यवस्थित करना होगा और हमें भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस और समर्थकों के रूप में उस तरह से व्यवस्थित होने के लिए जगह देनी होगी।"

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "इसलिए, मुझे लगता है कि संजू किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह विवाद से बाहर नहीं है। मुझे लगता है। यह समय की बात है, और उन्हें मौके मिलेंगे, लेकिन जब मौके आएंगे, तो उसे उन मौकों का फायदा उठाना होगा ताकि यह पक्का हो सके कि वह शानदार प्रदर्शन के साथ आगे बढ़े जो उन्हें दौड़ में बनाए रखे।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

भारतीय टीम नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ श्रीलंका पहुंच गयी है। श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ होगी। वहीं टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी। 

Advertisement

Advertisement