श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की हार के बाद कई युवा बल्लेबाजों के लिए टी-20 वर्ल्ड के रास्ते बंद हो गए हैं। इन युवा खिलाड़ियों में संजू सैमसन का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली है।
इस सीरीज में सबसे ज्यादा निगाहें संजू सैमसन पर थी, लेकिन केरल के इस बल्लेबाज ने भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा निराश किया। इस पूरे दौरे पर संजू को सभी मैच खिलाए गए लेकिन उनके बल्ले से एक भी अर्द्धशतक नहीं निकला। संजू की खराब फॉर्म का आलम ये रहा कि आखिरी टी-20 में तो वो खाता भी नहीं खोल सके।
2018 की शुरुआत से इस विकेटकीपर ने टी20 क्रिकेट में 66 पारियां खेली हैं। कुछ मौकों पर, उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ी है लेकिन इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी साफ खली है जिसका खामियाजा अब उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर होकर भुगतना पड़ सकता है।