NY vs WAS Dream11 Prediction: राशिद खान को बनाएं कप्तान, ये 4 गेंदबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल (NY vs WAS Dream11 Prediction)
MI New York vs Washington Freedom Freedom Dream11 Team: मेजर लीग क्रिकेट 2024 टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच बुधवार (17 जुलाई 2024) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप राशिद खान को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। राशिद आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। पिछले मैच में राशिद ने 23 बॉल पर तूफानी अंदाज में बैटिंग करके हाफ सेंचुरी जड़ी थी। वो टूर्नामेंट में 4 विकेट चटका चुके हैं। इतना ही नहीं, इस अफगानी खिलाड़ी के नाम टी20 फॉर्मेट में 2344 रन और 592 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में आप उन पर भरोसा जता सकते हो। उपकप्तान के तौर पर आप स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड को चुन सकते हो।
NY vs WAS: मैच से जुड़ी जानकारी