दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 22 रनों से हराया भारत को, सीरीज में 2- 0 की अजेय बढ़त Images (twitter)
8 फरवरी। दूसरे वनडे में भारत की टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 274 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारत की टीम 251 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की ओर से अय्यर ने 52 और जडेजा ने 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नवदीप सैनी ने 45 रन बनाकर जीत दिलाने की भरसक कोशिश की लेकिन असफल रहे। पृथ्वी शॉ ने 24 रन बनाए तो वहीं कोहली केववल 15 रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड की ओर से हामिश बैनेट, टिम साउदी, काइल जमिसन और कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 2-2 विकेट चटकाए। 1 विकेट जेम्स निशम के खाते में आए। भारत का एक विकेट रन आउट के तौर पर गिरा।