हेनरी निकोलस का दिखा कमाल, शतकीय पारी खेल इंग्लैंड की टीम को भेजा बैकफुट पर
ऑकलैंड, 25 मार्च | हेनरी निकोलस (नाबाद 145) के शतक और फिर ट्रैंट बोल्ट द्वारा दिलाई गई दो सफलता के दम पर न्यूजीलैंड ने ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे दिन-रात प्रारुप के टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार
ऑकलैंड, 25 मार्च | हेनरी निकोलस (नाबाद 145) के शतक और फिर ट्रैंट बोल्ट द्वारा दिलाई गई दो सफलता के दम पर न्यूजीलैंड ने ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे दिन-रात प्रारुप के टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस लिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
किवी टीम ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 427 रनों पर घोषित कर दी और इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की दूसरी पारी में उसके तीन विकेट 132 रनों पर गिरा दिए। इंग्लैंड अभी भी न्यूजीलैंड से 237 रन पीछे है।
इंग्लैंड के लिए मार्क स्टोनमैन ने 55 रनों की पारी खेली। कप्तान जोए रूट ने 51 रन बनाए। बोल्ट ने रूट को विकेट के पीछे बी.जे. वाटलिंग के हाथों कैच करा इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया और इसी के साथ दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई।
दूसरे और तीसरे दिन बारिश के कारण ज्यादा खेल नहीं हो पाया था। चौथे दिन मेजबान टीम ने शुरुआत चार विकेट पर 233 रनों के स्कोर के साथ की। उसने दिन का पहला विकेट वाटलिंग (31) के रूप में खोया।
निकोलस ने स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाने का काम किया। उन्हें कोलिन डी ग्रांडहोमे (29), टोड एस्ले (18), टिम साउदी (25) का अच्छा साथ मिला। साउदी के आउट होते ही किवी टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी।
इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। उसने छह के कुल स्कोर पर ही एलिस्टर कुक (2) का विकेट खो दिया जिन्हें बोल्ट ने अपना शिकार बनाया। स्टोनमैन और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। 91 गेंदों में छह चौके और एक छक्का मारने वाले स्टोनमैन, नील वेग्नर की गेंद पर आउट हुए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
रूट ने अपनी पारी में 131 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए। डेविड मलान 19 रन बनाकर नाबाद हैं। बोल्ट और साउदी ने क्रमश: छह तथा चार विकेट लेकर इंग्लैंड को पहली पारी महज 58 रनों पर समेट दी थी।