दूसरे वनडे में भारत को 274 रनों का टारगेट, 9वें विकेट के लिए हुआ तूफानी 76 रनों की साझेदारी, रॉस टेल (twitter)
8 फरवरी। मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर के शानदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के सामने दूसरे वनडे में 274 रनों का लक्ष्य रखा। वैसे मार्टिन गप्टिल ने 79 रन और हेनरी निकोल्स ने 41 रनों की पारी खेली लेकिन ये दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही कीवी टीम की पारी लड़खड़ा गई।
इन दो बल्लेबाजों के अलावा रॉस टेलर ने संघर्ष जरूर दिखाया लेकिन दूसरे साथी खिलाड़ियों का सपोर्ट नहीं मिलने से टेलर भी अपनी पारी को बड़ा नहीं बना सके। रॉस टेलर 74 गेंद पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉस टेलर ने अपने वनडे करियर का 51वां अर्धशतक जमाकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 50 ओवर में 8 विकेट पर 273 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि आखिरी ओवरों में रॉस टेलर ने तेजी से रन बनानें की भरपूर कोशिश की।
9वें विकेट के लिए हुई तूफानी 76 रनों की साझेदारी
