भारत v न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, जानिए दोनों टीमों के बीच बने रिकॉर्ड्स, किस दिग्गज ने जमाया है सबसे ज (twitter)
19 फरवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेमिल्टन में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 57 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 21 टेस्ट में भारत को जीत मिली है तो वहीं दूसरी ओर 10 टेस्ट न्यूजीलैंड की टीम जीतने में सफल रही है। 26 मैच ड्रा/ टाई रहे हैं।
इस बार के टेस्ट सीरीज में दोनों टीम सीरीज जीतकर टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइट्स बढ़ाने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाकर टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन का ताज बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड भी अपने पॉइंट्स को बढ़ाकर अपनी स्थिती में सुधार करना चाहेगी।
इस समय न्यूजीलैंड के पास 60 पॉइंट्स हैं। टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में वर्तमान में छठे नंबर पर है। ऐसे में जानिए भारत - न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट में अबतक कितने रिकॉर्ड्स बने हैं।