19 फरवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेमिल्टन में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 57 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 21 टेस्ट में भारत को जीत मिली है तो वहीं दूसरी ओर 10 टेस्ट न्यूजीलैंड की टीम जीतने में सफल रही है। 26 मैच ड्रा/ टाई रहे हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम पहले टेस्ट में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी, ये देखना काफी दिलचस्प है। वैसे सबसे बड़ा सवाल ये है कि शुभमल गिल, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल में से किसे ओपनिंग जोड़ी के तौर पर पहले टेस्ट में मौका मिलता है।
रोहित शर्मा ने ना होने से क्या शुभमन गिल को भी प्लेइंग इलेवन मे ंमौका मिलेगा। ये सभी सवालों के जबाव भारतीय फैन्स खोज रहे हैं। ऐसे में पहले टेस्ट से पहले मीडिया से बात करने के क्रम में कोहली ने कुछ ऐसी बात कही है जिससे प्लेइंग इलेवन में कौन - कौन से खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।