Jacob Duffy Record: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ जैकब डफी (Jacob Duffy) ने सोमवार, 22 दिसंबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले (NZ vs WI 3rd Test) में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने रिचर्ड हैडली (Richard Hadlee) और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) जैसे दिग्गजों के बड़े रिकॉर्ड चकनाचूर करके अपने नाम किए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग के दौरान 31 साल के जैकब डफी ने कैरेबियाई कैप्टन रॉस्टन चेज़ का विकेट झटका, जो कि उनके लिए इनिंग का चौथा और पूरे मैच का आठवां विकेट था। इसी के साथ 31 साल के जैकब डफी ने साल 2025 में अपने 80 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए और वो न्यूजीलैंड के लिए एक कलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
उन्होंने न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर ये कारनामा किया है जिन्होंने साल 1985 में कीवी टीम के लिए 79 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं, इसके अलावा जैकब डफी न्यूजीलैंड के लिए एक होम टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर भी बन गए हैं।