Kavem Hodge Video: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (NZ vs WI 3rd Test) बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम के हरफनमौला खिलाड़ी केवम हॉज (Kavem Hodge) ने अपनी पहली इनिंग में 275 गेंदों का सामना करके नाबाद 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच एक गेंद केवम हॉज के प्राइवेट पार्ट पर जोर से लगी जिस वज़ह से वो दर्द से तड़प गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 105वें ओवर में घटी। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर लंबे कद के तेज गेंदबाज़ माइकल रे कर रहे थे जिन्होंने अपनी पहली गेंद बैक ऑफ द लेंथ डिलीवर की। यहां केवम हॉज बॉल को हल्के हाथों से खेलना चाहते थे, लेकिन अपनी इसी कोशिश में वो बड़ी गलती कर बैठे जिसके बाद माइकल रे के हाथों से निकली आग उगलती बॉल सीधा उनके प्राइवेट पार्ट लगी।
इसके बाद होना क्या था, केवम हॉज को दिन में ही तारे दिख गए और वो दर्द से कराहते हुए जमीन पर लेट गए। वो बेहद ही दर्द में थे, जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो। इस वीडियो में केवम हॉज को जमीन पर लोटपोट होते हुए देखा जा सकता है।